PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : डॉ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर
क्रीड़ा चैम्पियन बनी लल्ली दीक्षित डॉ0 भीमराव आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर के क्रीड़ा समारोह का भव्य समापन क्रीड़ा स्टेडियम फतेहपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री चन्द्रोदय नारायण सिंह थे, जो हैमर थ्रो के अन्तर्राष्ट्रªीय खिलाड़ी हैं। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करके किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव रहे। क्रीड़ा चैम्पियन लल्ली दीक्षित ने चक्का फेक में प्रथम, लम्बी कूद में प्रथम, रस्सी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कई खेलों में प्रतिनिधित्व करके क्रीड़ा चैम्पियन रही।
मुख्य अतिथि श्री चन्द्रोदय नारायण सिंह ने अपने उद्बोधन में इस बात पर विशेष बल दिया यदि हमें ऊँचाई पर पहुँँचना है तो उद्देश्य निश्चित करना होगा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि छात्राओं की उपलब्धियाँँ महाविद्याालय को गौरवान्वित कर रहीं हैं। इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भी जिस तरह से छात्राओं ने अत्यन्त लगन, कौशल एवं खेल भावना के साथ प्रतिभाग किया, उससे हम सब गौरवान्वित हैं। क्रीड़ा प्रभारी श्री शरद चन्द्र राय ने अतिथियों का ज्ञापन किया और कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रशान्त द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर पूरा महाविद्यालय उपस्थित रहा।