PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर :  बहुआ नगर पंचायत के सभासद गणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष भंवर दोनों की आपस में तालमेल न होने के कारण विगत काफी समय से नगर पंचायत बबुआ का विकास कार्य बाधित चल रहा है नगर पंचायत महुआ में सफाई ना होने के कारण आज बीमारियों को दावत दी जा रही है प्रकाश व्यवस्था बाधित होने के कारण काफी जगहों पर अंधेरा छाया हुआ है प्रधानमंत्री आवास में अधिशासी अधिकारी व लेखपाल दोनों आपस में मिलीभगत कर दलालों के माध्यम से बिना सेटिंग के पात्रों का नाम अग्रसारित नहीं किया जा रहा है नगर पंचायत बबुआ में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आप द्वारा की गई जांच में अधिशासी अधिकारी बबुआ द्वारा वित्तीय अनियमितताएं बरती गई हैं यह सुनने को मिला है आम जनता की समस्याएं सुनकर हम सभासदों गणों के द्वारा चाची अधिकारी बबुआ को बताने के बावजूद हम लोगों के द्वारा बताए गए कार्यों का निदान नहीं किया जाता है इधर अधिशासी अधिकारी बबुआ काफी दिनों से नगर पंचायत कार्यालय आ ही नहीं रहे हैं जिससे जनता की आम समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है लोग बार-बार आकर वापस चले जाते हैं जिलाधिकारी से मांग है तत्काल प्रभाव से अधिशासी अधिकारी बबुआ का स्थानांतरण कराया जाए जिससे समय रहते नगर के विकास हेतु सरकार द्वारा आमुख धन का सदुपयोग किया जा सके यदि कार्रवाई नहीं की गई तो हम समस्त सभासद गण चुनाव अधिसूचना के पूर्व आपके सामने उपस्थित होकर त्यागपत्र देने को मजबूर होंगे इस मौके पर सभासद शिव बरन सिंह रेखा सिंह रमा देवी मोहम्मद आरिफ नंदू भारती अरुण गुप्ता व अन्य सभासद गण मौजूद रहे

325470cookie-checkफतेहपुर : दो अधिकारियों के तालमेल ना मिलने से विकास कार्य बना बाधा
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now