PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : हथगाम थाना के कसेरूआ गांव के रहने वाले द्वारिका प्रसाद पुत्र स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा की प्रार्थी को 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कालोनी मिली।जिससे प्रार्थी अपनी पुश्तैनी जमीन में मकान बना रहा था तभी गांव के ही दबंग व्यक्ति वहां आ गए और उससे अपशब्दों का प्रयोग करने लगे और सरकारी कॉलोनी के निर्माण करने से मना करने लगे। वही प्रार्थी हथगाम थाने में प्रार्थना पत्र दिया तो हथगाम पुलिस उक्त दबंग व्यक्ति को काफी डाटा जिससे क्षुब्ध होकर उक्त दबंग व्यक्ति रात में आकर बनी हुई दीवार को गिरा दिया और जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो उस पर हमला करने का प्रयास किया इस दौरान प्रार्थी की बहू रूपरानी व बेटा राजेश कुमार बचाने के लिए आए तो उनके साथ भी बदसलूकी किया। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और घटना की जांच करवा कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग किया।