PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : भिटौरा ब्लाक प्रमुख एवं ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने अपना जन्मदिन युवा साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। ब्लाक प्रमुख ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कहा कि हमें जो शासन द्वारा मानदेय मिलता है। उस संपूर्ण धनराशि को अपने ब्लॉक के गरीब एवं असहाय दिव्यांग बालक बालिकाओं के शिक्षा हेतु समर्पित करने का संकल्प लेते है। उन्होंने कहा कि जिससे हमारे ब्लॉक के गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख संघ का अध्यक्ष होने के नाते हम सभी ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुखों से बात करके अपनी बात रखेंगे की वह भी अपने-अपने ब्लॉक में गरीब बच्चों, दिव्यांग बालक बालिकाओं के शिक्षा हेतु शासन से मिलने वाले मानदेय को शिक्षा के लिए समर्पित करें। जिससे कि पूरे जिले के गरीब असहाय बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। इस मौके पर अशोक वर्मा, अंकित साहू, आशीष गुप्ता, रामअवतार पासवान, सुनील कुमार शुक्ला, रमेश मौर्या, सिद्धार्थ, श्रीकांत, सचिंद्र, आशीष, आशु,आकाश, रमेश यादव, डालू, नैतिक, राकेश दिवाकर, संजय सोनकर,प्रदीप, पवन मौर्य, सोनू मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।