PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष/मंत्री बलिराज उमराव एडवोकेट, कैलाश प्रताप सिंह एडवोकेट, हंसराज सिंह एडवोकेट, प्रेम शंकर त्रिवेदी एडवोकेट, बाबू सिंह यादव एडवोकेट, सुशील मिश्रा एडवोकेट, प्रवीण द्विवेदी एडवोकेट, विजय कुमार सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह गौतम एडवोकेट, प्रमोद रायजादा एडवोकेट, प्रद्युम्न सिंह चंदेल, प्रमोद कुमार सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष को 9 दिसंबर को भेजे गए पत्र में यह कहा गया की डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन फतेहपुर के पदाधिकारियों द्वारा बाइलाज के अनुसार समय से चुनाव नहीं कराया जा रहा है। इस बाबत 22 नवंबर को तमाम अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन भी वर्तमान कार्यकारिणी को सौंपा गया। परंतु उस पर भी कोई कार्यवाही नही की गई। जिस पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्रीश कुमार मेहरोत्रा ने जारी आदेश में कहा कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन फतेहपुर के गत वर्ष की कार्यकारिणी का गठन 24 दिसंबर 2020 को हुआ था। लिहाजा 24 नवंबर 2021 को साधारण सभा की बैठक बुलाकर चुनाव की तिथियों की घोषणा की जानी चाहिए थी। जोकि वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा ना करके बाइलाज में प्रदत्त नियमों की अवहेलना की जा रही है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्रीश कुमार मेहरोत्रा ने जारी आदेश के क्रम में फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को सूचित करें।