PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में चल रहे मॉक पोल के कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने जायजा लिया । उन्होंने निर्देश दिए कि बिहार प्रान्त के दरभंगा से ईवीएम/वीवीपैट लिस्ट के अनुसार निकालकर रजिस्टर में अंकित कर लिया जाए । मॉक पोल राजनैतिक दलों के सामने करवाया जा रहा है । 07 दिसम्बर 2021 को 96 एवं 08 दिसंबर 2021 को 64 ईवीएम/वीवीपैट का मॉक पोल किया गया । उन्होंने कहा कि मॉक पोल के बाद बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट अलग-अलग बॉक्स में रखे जाए ।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।
3263620cookie-checkफतेहपुर : जिला निर्वाचन कार्यालय का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण