PHOTO–ARUN KUMAR

अमौली,फतेहपुर : जनपद के थाना चांदपुर अंतर्गत सरहन बुजुर्ग गांव के बाहर देसी शराब ठेके के सामने 40 वर्षीय छेदा लाल पुत्र बदलू निषाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मिली जानकारी के अनुसार छेदा लाल केवटरा गांव का निवासी था जो पास ही के सरहन बुजुर्ग गांव के निकट शिक्षक विनय वर्मा के नलकूप में खेती किसानी के साथ-साथ नलकूप की देखभाल का कार्य करता था| युवक के ससुर रामजीवन निवासी भगलापुर ने बताया कि छेदा लाल अपनी बेटी अर्चना को ससुराल से लेकर अपने घर आया| बेटी अर्चना का विवाह पंडुई डेरा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर में हुआ था जहां से वापस हो रहे बेटी के साथ एक होटल में चाय नाश्ता करने लगा| इसी बीच गहनों से भरा बैग चोरी हो गया| काफी खोजबीन के बाद गहनों का बैग ना मिलने के बाद बेटी को लेकर वापस अपने गांव क्योंटरा पहुंचा| घर पहुंचते ही पूरी जानकारी परिजनों को बताई जहां परिजनों ने छेदा लाल के ऊपर ही आरोप लगाते हुए झगड़ने लगे| पिता बदलू प्रसाद के कथन अनुसार लड़ाई झगड़े के बाद छेदा लाल अपने घर से यह कहकर निकला कि जब तक गहने नहीं मिल जाएंगे मैं घर वापस नहीं आऊंगा| गहने ना मिलने पर वापस घर ना आकर सरहन बुजुर्ग गांव के पास खुले देसी शराब ठेका के पास अंगौछा का फंदा लगाकर फांसी पर लटक गया| गुरुवार प्रात काल राहगीरों की नजर पड़ी तो एक पेड़ में फांसी पर लटकता हुआ छेदा लाल का शव दिखाई पड़ा| यह सूचना परिजनों को दी गई जहां परिवार में खबर सुनते ही कोहराम मच गया| इसके पश्चात 112 पुलिस प्रशासन को फोन पर सूचना दी गई तथा सूचना पाते ही तत्काल चांदपुर थाना प्रभारी योगेश कुमार मौके पर पहुंचे| थाना प्रभारी योगेश कुमार एवं अमौली चौकी इंचार्ज रामनरेश यादव ने बताया कि घरेलू बाद विवाद के चलते आत्महत्या की बात सामने आ रही है जिसे लेकर शव का पंचनामा किया गया है तथा शव को शवविच्छेदन गृह फतेहपुर भेजा गया|

327150cookie-checkफतेहपुर : गहने खोने पर युवक ने खोई जिंदगी घर में हुआ विवाद तो फांसी पर झूला छेदालाल
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now