PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न धन योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें अलग-अलग स्थानों में जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर तमाम गरीब लोगों को राशन किट वितरित किया। इस दौरान रानी कॉलोनी स्थित तरुण जायसवाल के कोटे में सदर विधायक विक्रम सिंह पहुंचे और तमाम लोगों को राशन सामग्री वितरित किया। इस बार 1 किलो चना, 1 किलो नमक, 1 लीटर आयल अलग से राशन धारकों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम में अपर उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा, नामित सभासद कविता रस्तोगी, भाजपा नेता सुशील तिवारी उर्फ बच्चा, भगतजी भी मौजूद रहे। वही एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया गोष्ठी का संचालन अरुण जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में अमित शरन बाबी, विजय मोर्या सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे। तो राधा नगर में कोटेदार राजेश कुमार के यहां सदर विधायक विक्रम सिंह पहुंच कर तमाम गरीब लोगों को राशन किट वितरित किया। इस अवसर पर सदर विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार हो दोनों ने ने ठाना है की कोरोना काल में कोई भी गरीब भूखा ना रह पाए। इस बाबत अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है। साथी उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर रही है। हालांकि कोरोना अब कम हुआ है। लेकिन अगर एक बार फिर से कोरोना तीव्र गति से बढ़ता है तो तमाम गरीब लोगों के साथ योगी सरकार खड़ी है और आगे भी इस योजना का लाभ गरीब जनता को मिलता रहेगा। इस अवसर पर तेलियानी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी, भाजपा जिला प्रवक्ता विवेक श्रीवास्तव, शिवम शिवहरे सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।