PHOTO–ARUN KUMAR

भाजपा सत्ता पक्ष के विधायक के इशारों पर हाजी रजा को षड्यंत्र एवं साजिश के तहत फंसाया गया है दर्ज फर्जी मुकदमों की राजपाल से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की मोहम्मद महफूज

फतेहपुर, खागा :  आज समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद महफूज ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
समाजवादी पार्टी के नेता एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा समेत अन्य सपाइयों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा व अन्य कई सपा कार्यकर्ता साथियों के विरूद्ध सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस प्रशासन ने अवैधानिक तरीके से बगैर समुचित साक्ष्य के कई फर्जी व झूठे मुकदमे कायम करके उत्पीड़न किया है। निष्पक्ष जांच भी नहीं की जा रही है। शासन-प्रशासन लोकतंत्र की हत्या कर रहा है जबकि वह पूर्ण रूप से निर्दोष हैं। ज्ञापन में कहा गया कि अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में उनके द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में काफी अच्छा विकास किया गया है और किया जा रहा है जिससे जनता उनसे बहुत खुश है हमेशा जनता के बीच में रहने वाले नेता की कमी जनता महसूस कर रही है इसी कारण से राजनैतिक विद्रेस वंश उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है आम जनमानस में गलत संदेश जा रहा है क्योंकि वह हमेशा समाजसेवी की भूमिका अदा करते थे इस कार्रवाई से समाजवादी कार्यकर्ता आहत है सपा शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद महफूज ने राजपाल से मांग किया है की हाजी राजा समेत सपाइयों के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच एवं विवेचना कराई जानी चाहिए उनके विरुद्ध उत्पीड़नआत्मक कार्रवाई अविलंब बंद कराई जाए क्योंकि यह एक सोची समझी साजिश के तहत फसाया जा रहा है जबकि यह लड़ाई बड़ी नहीं थी मगर सत्ता पक्ष के नेताओं ने बड़ी लड़ाई का रूप दे दिया इस मौके पर समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव मोहम्मद महफूज ,अंशु यादव, कलीम शेख, वीरेंद्र कुमार, यशवंत सिंह यादव, नूरजहां, शिवा शुक्ला, आरिफ तौकीर आदि लोग रहे

324200cookie-checkफतेहपुर, खागा : चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा के ऊपर फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं सपा शिक्षक प्रदेश सचिव मोहम्मद महफूज
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now