PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : बाल विकास परियोजना खजुआ की दरवाजा फागन क्षेत्र के मुख्य सेविका के क्षेत्र के आंगनबाड़ियों ने मुख्य सेविका पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने और उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मुख्य सेविका के विरुद्ध आंगनबाड़ियों ने शिकायती पत्र में कहा की वह बच्चों को बांटने वाले सामान का वितरण सही ढंग से नहीं करते और हर टिप्पर पैसे की मांग करती हैं इसके साथ ही उनका आंगनबाड़ियों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है। इस तरह की उगाही के कारण बच्चों को नियमित पोषाहार नहीं पहुंच पाता और शासन की नीति अधूरी रह जाती हैं उन्होंने कहा किसके पूर्वी भी एक प्रार्थना पत्र पूर्व जिलाधिकारी को दिया गया था जिसमें उन्होंने जांच रिपोर्ट की आख्या मांगी थी परंतु स्थानांतरण हो जाने के कारण उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई कार्यवाही ना होने के कारण मुख्य सेविका का मनोबल और बढ़ गया है और वह उगाही तथा गंदे व्यवहार कर रहे हैं। प्रार्थना पत्र देने वाली आंगनबाड़ियों में रेहाना चंदा देवी संगीता देवी रीता तिवारी आशा विभा देवी साधना माया मंजुला श्रीवास्तव शीला तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।