PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर : आज जिनके कब्ज़े से15अदद लूटे हुए एंड्राइड मोबाइल फोन व एक अदद तमंचा 2अदद ज़िंदा कारतूस तथा थाना असोथर में सुनार से लूटे हुए आभूषण बरामद पुलिस अधीक्षक फ़तेहपुर द्वारा जनपद में लुटेरों के विरुद्ध चलाये जरहे अभियान के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे जिसकी मॉनिटरिंग अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा की जा रही थी क्षेत्राधिकारी खागा के निकट पर्यवेक्षक में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक खागा आनंद प्रकाश शुक्ला की एक टीम गठित की गई थी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोबाइल लूट करने वाला गैंग तथा सुनारों से लूट करने वाला गैंग जिसमे लूट की मोबाइल व आभूषण है कहीं खरीदने और बेचने जा रहे हैं इस सूचना पर थाना खागा की टीम द्वारा नौबस्ता पुलिया के पास नाकाबंदी की गई समय 15:15 लूट चोरी छिनैती के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से खागा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 400/2021 धारा 392 411 413 आईपीसी से संबंधित एक अदद लूट का मोबाइल फोन व थाना असोथर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 162/ 2021 धारा 392, 411, 413 आईपीसी संबंधित 230 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए तथा 14अदद चोरी व लूट के एंड्राइड मोबाइल फोन एक अदद देसी अवैध तमंचा 315 बोर 2अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 404/21 धारा 411,413 ,आईपीसी व मुकदमा संख्या 405/30 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त आदिल हुसैन उर्फ बड़ा टमाटर से पूछताछ करने पर पता चला कि इनका एक सुनियोजित गैंग है जो मोबाइल व सुनारों को एकांत में पाकर लूटते हैं पता लूट के मोबाइल अभियुक्त जाकिर हुसैन व संजय यादव जिनकी मोबाइल की दुकान है वह भेज देते हैं जो मोबाइल के पास अलग-अलग करके बेजते हैं तथा नए मोबाइलों को उपयुक्त ग्राहक को देकर कम कीमत पर बेच देते हैं इस रकम से अपनी महंगी शौक को पूरा करते हैं अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जिला जेल फतेहपुर भेजा जा रहा है।

329160cookie-checkफतेहपुर : असलहों के बल पर मोबाइल लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now