1400 मतदान केंद्र व 2235 मतदेय स्थलों में वोट डालने पहुंचंेगे 1890484 मतदाता

दो कंपनी सीआरपीएफ, 78 कंपनी सीपीएमएस के साथ 12701 सिविल पुलिस लगेगी

 मीडिया को जानकारी देतीं जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश कुमार सिंह।

फतेहपुर। जिले में 23 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। दस मार्च को मतगणना होगी और बारह मार्च तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। चुनाव में 1890484 मतदाता वोट की चोट करेंगे। मतदान के लिए 1400 मतदान केंद्र व 2235 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से दो कंपनी सीआरपीएफ, 78 कंपनी सीपीएमएस के साथ 12701 सिविल पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। जिनमें बाहर से आने वाले कार्मिक भी शामिल हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने मीडिया से विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 अभियान के तहत 43241 मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए हैं जबकि 27311 के नाम अपमार्जित किए गए। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 16410 है। 18 से 19 साल उम्र के मतदाता 14663 हैं जबकि 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 38109 है। जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए छह रिटर्निंग आफीसर व 12 सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए हैं। निर्वाचन के दायित्व निर्वहन को 27 प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिले में कुल 1400 मतदान केंद्र हैं जिसके लिए 14 जोनल मजिस्ट्रेट व 173 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिले में 2235 मतदेय स्थलों पर चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराने को पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की तैनाती की व्यवस्था भी की जा चुकी है। जनपद में 2235 बूथ लेबल अधिकारी एवं 215 सुपरवाइजर भी तैनात किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आफलाइन प्लेटफार्म पर जाकर मतदाता अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं। खुलासा किया कि नामांकन के समय नामांकन कक्ष में केवल तीन व्यक्तियों का प्रवेश रहेगा। जिसमें एक उम्मीदवार भी शामिल है। उन्होने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत कराई जाएगी। निर्वाचन के लिए कलेक्ट्रेट भवन के एनआईसी कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका दूरभाष 1950 एवं 05180-298416 है।
इनसेट-
कारतूस खरीदने वालों का होगी जांच
फतेहपुर। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले के सीमावर्ती 26 बार्डर चिंहित किए गए हैं जिन्हें सील करके निगरानी की जाएगी। शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाएंगे। कारतूस की खरीद करने वालों का वेरीफिकेशन जरूरी होगा। अभी तक 34 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। यह प्रक्रिया जारी है। 75 हिस्ट्रीशीटर जिला बदर किए जा चुके हैं। उन्होने देर शाम तक सीआरपीएफ की दो कंपनी उपलब्ध होने की बात कही।

एक नजर में निर्वाचन

निर्वाचन की अधिसूचना- 27 जनवरी

नाम निर्देशन की अंतिम तारीख- 3 फरवरी

नाम निर्देशन की जांच- 4 फरवरी

नाम वापसी की आखरी तारीख- 7 फरवरी

मतदान- 23 फरवरी

मतगणना- 10 मार्च

मतदाताओं पर एक नजर

विधानसभा मतदाता

जहानाबाद 308825

बिंदकी 310635

सदर 535177

अयाह-शाह 872956

हुसैनगंज 302462

खागा 340429

353740cookie-checkफतेहपुर। 23 फरवरी को दोआबा में मतदान, सुरक्षा का खींचा गया खाका
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now