PHOTO–ARUN KUMAR
केंद्रीय राज्यमंत्री व जिलाधिकारी की घोषणा पर नहीं हुआ अमल
डीएम को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़े शहीद के परिजन।
फतेहपुर। दो माह पूर्व लद्दाख में शहीद हुए जनपद निवासी हवलदार राजेश कुमार की अंत्योष्टि पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा घोषणा कर शहीद सैनिक के सम्मान में उनके गांव में स्मारक पार्क बनवाने व अंत्योष्टि के स्थान पर समाधि स्थल बनाने की घोषण करने के साथ ही शहीद के परिजनों को जीविका चलाने के लिए कृषि भूमि के पट्टा देने पर सहमति दी गयी थी। दो माह से अधिक समय गुज़र जाने के बाद घोषणाओं पर अमल होने की जगह उपेक्षा किए जाने से नाराज़ शहीद सैनिकों के परिजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर शहीद सैनिक के सम्मान के लिए घोषणाओं को पूरा किए जाने की मांग किया।
गुरुवार को बिंदकी तहसील के ग्राम खदरा निवासी शहीद सैनिक के पिता छोटेलाल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि शहीद बेटे हवलदार राजेश कुमार की अंत्योष्टि के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी व जिलाधिकारी ने गांव में एक बीघा 16 बिस्वा में पार्क बनवाये जाने व साढ़े चार बीघा में समाधि स्थल बनाये जाने के साथ ही परिवार की जीविका के लिये चार एकड़ भूमि का पट्टा दिलाये जाने की घोषणाओं की गई थी लेकिन दो माह बीतने के बाद भी प्रशासनिक उपेक्षाओं के चलते देश लिये शहीद होने वाले हवलदार के लिए की गई घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया। उन्होने जिलाधिकारी से घोषणाओं को पूरा किए जाने की मांग किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।