PHOTO–ARUN KUMAR

सडक का लोकार्पण करते सदर विधायक विक्रम सिंह।

फतेहपुर। भिटौरा ब्लांक के ग्राम पडरी में सदर विधायक विक्रम सिंह ने अपनी निधि से लगभग बाइस लाख रूपये की लागत से निर्मित करवायी दो सड़कों का लोकार्पण कर ग्रामवासियों को सौंपी। ग्राम पड़री में हरपाल सैनी के घर से उदयराम पटेल के घर तक लगभग 125 मीटर लम्बी व 4 मीटर चौडी सीसी रोड व दोनों तरफ के नाली का नवनिर्माण लागत लगभग 12.10 लाख रूपये। ग्राम नवींपुर मजरेे पड़री में रामकरन के घर से महादेव के घर तक लगभग 150 मीटर लम्बी व 03 मीटर चौडी इण्टरलॉकिंग रोड व दोनों तरफ नाली का नवनिर्माण लागत लगभग 9.80 लाख रूपये। दोनों सड़कों के नवनिर्माण हो जाने से ग्रामीणवासियो ने सदर विधायक विक्रम सिंह का आभार प्रकट किया। स्थानीय लोगो ने कहा कि आपने हमारे ग्रामपंचायत व मजरे में इन दोनों सड़कों के नवनिर्माण कराकर हमकों दिक्कतों से निजात दिलायी है। वहीं उपस्थित ग्राम प्रधान अतीश पटेल ने सदर विधायक श्री सिंह का भव्य स्वागत किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि आप सभी मेरे पारिवारिक सदस्य है। हमारे जनपद के छोटे से लेकर बडे छात्र-छात्राओं को प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक उपलब्ध कराने के लिये अपने ही जनपद में सभी सुविधायें दिये जाने हेतु हम प्रयासरत हैं। हमारा प्रयास है कि सभी लोग अपने ही जनपद में शिक्षा ग्रहण करें, दूसरे जनपदों या महानगरों में जाकर नहीं। बालिकाओं को भी शिक्षा की ओर आगे बढाने का कार्य मेरे द्वारा किया जा रहा है। इस मौके में अतीश पटेल, प्रेम शंकर, करूणा शंकर शुक्ला, रामनरेश मिश्रा, पुत्तन पटेल, सेवानन्द पटेल, राजेश पासवान, राजेश लोधी प्रधान हैदरपुर इटौली, सोनू सैनी, रामानन्द साहू, कमलेश सविता, रिंकन सविता, रामाधार सैनी समेत आदि लोग मौजूद रहे।

324050cookie-checkफतेहपुर। विधायक ने बाइस लाख से निर्मित रोडों को जनता को सौंपा
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now