PHOTO–ARUN KUMAR
फौरी तौर पर मानक के अनुसार कार्य कराने की हिदायत
रजबहा के सफाई कार्य का निरीक्षण करतीं डीएम।
फतेहपुर। रामगंगा कैनाल पश्चिमी प्रयागराज शाखा के ग्राम मुहम्मदीपुर से खागा एवं हसवा रजबहा में चल रहे सिल्ट सफाई कार्य का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने फौरी तौर पर मानक के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी। जिससे टेल तक पानी पहुंच सके और किसानों को पानी की उपलब्धता रहे।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सिंचाई खंड ने बताया कि खागा रजबहा पश्चिमी प्रयागराज शाखा के 196.500 किमी ग्राम तरगदेमऊ निकली है। नहर की कुल लंबाई 38.520 किमी हेड पर डिस्चार्ज 280 क्यूसेक एवं तली की चौड़ाई हेड पर 12.19 मीटर तथा टेल पर चौड़ाई 5.480 मीटर है। यह रजबहा खागा में समाप्त होती है। वर्ष 2021-22 में खागा रजबहा के 0.000 किमी से 12.000 एवं 23.000 किमी से 38.520 किमी तक कुल 27.520 किमी में कार्य प्रस्तावित पाया गया। प्रस्तावित कार्य के सापेक्ष 22.250 किमी में कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होने बताया कि हसवा रजबहा, खागा रजबहा ग्राम मुहम्मदीपुर के किमी 2.400 से निकला है। कुल लंबाई 37.100 किमी है। डिस्चार्ज हेड 113 क्यूसेक है। तली की चौड़ाई 7.92 मीटर है व हेड पर एवं टेल की चौड़ाई 3.61 मीटर है। यह रजबहा संग्रामपुर से विजयीपुर (विकास खंड) में समाप्त होता है। वर्ष 2021-22 में हसवा रजबहा 0.000 किमी से 9.000 तक, 12.500 किमी से 17.500 तथा 21.00 से 33.534 किमी तक कुल 26.534 किमी में कार्य प्रस्तवित है कि सापेक्ष 23.500 किमी की लंबाई में कार्य पूर्ण हो चुका है। डीएम ने 4.747 किमी पर सिल्ट सफाई कार्य को देखा। जिसमे पाया कि नहर की तली की चौड़ाई 8.53 मीटर, डिस्चार्ज 160 क्यूसेक, पानी की गहराई 1.13 मीटर एवं सिल्ट सफाई के कार्य में औसतन गहराई 13 सेमी पाई गई और हसवा रजबहा 2.500 किमी पर सिल्ट सफाई के कार्य को भी देखा। जिसमें प्राकलन के अनुसार तली की चौड़ाई 7.92 मीटर, डिस्चार्ज 113 क्यूसेक, पानी की गहराई 1.13 मीटर एवं सिल्ट सफाई के कार्य मे सिल्ट की औसतन गहराई 10 सेमी ली गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई का कार्य मानक के अनुसार कराते हुए फौरी तौर पर कराना सुनिश्चित करें। जिससे टेल तक पानी आसानी से पहंुच सके और किसानों को पानी की उपलब्धता रहे। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता इंजीनियर नंदजी गुप्ता, सहायक अभियंता इंजीनियर शिवम श्रीवास, जूनियर इंजीनियर अर्चना कुशवाहा, अर्चना वर्मा, अरविन्द, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।