PHOTO–ARUN KUMAR
एएसडीएम को ज्ञापन सौंपते ट्रांसपोर्ट व्यवसायी।
फतेहपुर। खदानों एवं खरिज एआरटीओ अधिकारियों के मनमाने रवैये के साथ ही मौरंग परिवहन के लिए मानक तय किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने जिलाधिकारी को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शुक्रवार को धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां अपर उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि एक दिसंबर को जनपद की अधावल मौरंग खदान में एसडीएम, खनिज, आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की। जिसमें मौके पर दो सौ से अधिक ट्रक मौके पर लोड मिले लेकिन कार्रवाई केवल 58 ट्रकों के खिलाफ की गई। बाकी के ट्रक किन परिस्थितियों में कार्रवाई से बाहर किए गए और क्यों। अधिकारियों ने खदान के विरूद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई जबकि सभी गाड़ियां खदान के रास्ते में ही मौजूद मिली। ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने मांग किया कि मौरंग परिवहन के लिए एक मानक तय किया जाए, कार्रवाई के दौरान छोड़ी गई गाड़ियों के मामले में जांच कर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, खनिज विभाग और एसडीएम ने खदान के खिलाफ क्या कार्रवाई की जबकि सबूत खदान में ही मौजूद हैं ट्रक में लदी बालू खदान के रास्ते में ही पकड़ी गई, गाड़ी छोड़ने के लिए एसडीएम समेत खनिज व आरटीओ सभी पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर ए कुमार, आशू पटेल, रामकरन, प्रतीक, नरेन्द्र यादव, अयोध्या पटेल, पंकज पटेल, कमल यादव, संदीप गुप्ता, अमन गुप्ता, रामचंद्र, अरूण यादव, आलोक पटेल, सचिन गुप्ता, अमन पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।