PHOTO–ARUN KUMAR
निजीकरण के विरोध में शुक्वार भी दहाड़े बैंक कर्मी
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान का जिले में दिखा असर
फतेहपुर। निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन का आह्वान जिले में दूसरे दिन भी देखने को मिला। हड़ताल से बैंक में तालाबंदी होने से क्लीयरेंस व फंड ट्रांसफर पर विराम लग गया। जिससे उपभोक्ताओं को मायूसी का सामना करना पड़ा।
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन ने निजीकरण के विरोध में दो दिनी हड़ताल का ऐलान किया था। जिसका शुक्रवार भी व्यापक असर देखने को मिला। तमाम बैंकों में ताले लटके रहे। जिससे उपभोक्ताओं को दो चार होना पड़ गया। बैंक क्लीयरेंस और फंड ट्रांसफर के काम ना होने से बैंकिंग सेवाओं पर सीधे असर पड़ा। जिले की अग्रणी बैंक बॉब की शाखाओं में तालाबंदी रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में हड़ताल का बैनर देख कर उपभोक्ता लौटते रहे। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में कर्मचारियों ने एकजुट होकर निजी करण की मुखालफत की। सहायक महामंत्री कुलदीप यादव की अगवाई में बैंक कर्मियों ने सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए।