राजकीय आईटीआई के नवीन भवन का केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास
आईटीआई के नवीन भवन का शिलान्यास करतीं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति।
फतेहपुर। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय आईटीआई के नवीन भवन का निर्माण हो जाने के बाद छात्र-छात्राओं को कई ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। नवीन आईटीआई भवन जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह बात शनिवार को राजकीय आईटीआई के नवीन भवन का शिलान्यास करते हुए जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कही।
शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक विक्रम सिंह के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी ने शिरकत की। मंत्रोच्चारण के पश्चात नवीन भवन का शिलान्यास किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किए। केंद्रीय राज्यमंत्री को नोडल प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि इस संस्थान में नई बिल्डिंग निर्माण की स्वीकृति धनराशि 298.56 लाख जीएसटी सहित स्वीकृति की गई है। प्रथम किश्त 298.968 की धनराशि शासन द्वारा जारी कर दी गई है। नई बिल्डिंग निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड इकाई-02 प्रयागराज द्वारा किया जायेगा। सदर विधायक ने कहा कि शिक्षा में महिलाओं के मिशन शक्ति के रूप में भरण पोषण का सटीक उदाहरण है। नवीन भवन बनने के उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा भिभिन्न प्रकार के ट्रेडो के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जायेगा। छात्र-छात्राओं को रोजगार मिलने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा इकोनामिन क्षेत्र में 200 सौ कम्पनियों के पदों में पांच या इससे अधिक भारत के लोग कार्य कर रहे हैं। तकनीकी के क्षेत्र में भारत काफी आगे है। जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि निर्मित होने वाली बिल्डिंग से छात्रों का भविष्य संवरेगा। तकनीकी शिक्षा प्राप्त होने से परिवार का भविष्य उज्जवल होगा। तभी प्रदेश व देश का विकास होगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला क्रीड़ा अधिकारी, पुष्पराज पटेल, अर्पणा सिंह गौतम, जेपी सिंह, रमाकांत बाजपेयी, ज्योति प्रवीण, अंजू शुक्ला, स्वनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।