PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर। गीता जयंती के उपलक्ष्य पर शुक्रवार हिंदूवादी संगठनों में शौर्य सचल मोटरसाइकिल रैली निकाली। रैली में हिंदुत्व की हुंकार सुनते बनी। जय श्रीराम के नारे लगते रहे। एक साथ दो पहिया वाहनों का हुजूम निकलने से कई जगह पर जाम की स्थिति बन गई।
विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर 14 दिसंबर से 21 दिसंबर के मध्य शौर्य सचल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय आह्वान पर रैली निकालकर गीता जयंती का जश्न मनाया।प्रांत संयोजक वीरेंद्र पांडेय की अगुवाई में नहर कॉलोनी से पटेल नगर, आईटीआई रोड, बस स्टॉप, बाकरगंज, सदर अस्पताल, पत्थर कटा होते हुए वापस पटेल नगर स्थित हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। रैली में अजीत राज, डॉ विजय शंकर मिश्रा, प्रशांत पुरवार, हिमांशु दीक्षित, अमित सिंह, मिंटू सोनी, विष्णु कसेरा, विष्णु कांत तिवारी, रूद्र कश्यप, विजय द्विवेदी भी मौजूद रहे। वहीं रैली में मोटरसाइकिल की बड़ी संख्या सड़क पर उतरने से यातायात में असर देखने को मिला।