PHOTO–ARUN KUMAR
पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गए गांजा तस्कर।
फतेहपुर। बहुआ चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर बहुआ कस्बा के बारातशाला के समीप दो युवकों को दो किलो दो सौ पचास ग्राम गांजा की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बहुआ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेंद्र कुमार ललौली थाने के कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार व प्रवीण कुमार के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना पर बहुआ कस्बा के बारातशाला के समीप दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। जिनके पास से दो किलो दो सौ पचास ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सुधीर सिंह पुत्र रामरूप सिंह निवासी ग्राम पवारनपुर थाना ललौली व राज उर्फ सहदेव सविता पुत्र महेंद्र पाल सविता ग्राम पवारनपुर थाना ललौली बताया। पकड़े गए युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।