PHOTO–ARUN KUMAR
एसपी ने मलवां व कल्यानपुर थाने का किया औचक निरीक्षण
लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश
थाने में महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते एसपी राजेश कुमार सिंह।
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को एनएच-2 पर पड़ने वाले मलवां व कल्यानपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने व्यवस्थाओं के साथ-साथ साफ-सफाई को परखा। तत्पश्चात थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। अराजकतत्वों पर निगाह बनाएं रखें। लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। थाने आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए।
मलवां व कल्यानपुर थाने के औचक निरीक्षण में एसपी ने दोनों थानों के महिला हेल्प डेस्क, कोविड डेस्क, आगंतुक रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टर, पुलिस मेस आदि को चेक किया। कार्यालय में रजिस्टर नं. 4 व अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों को चेक किया। थाने में साफ-सफाई को भी देखा और शस्त्रागार में शस्त्रों को भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि महिला हेल्प डेस्क में आने वाली पीड़ित महिलाओं की फरियाद को सुनें और उसे रजिस्टर में अंकित करते हुए जल्द से जल्द निस्तारित कराने का प्रयास करें। महिला उत्पीड़न के मामलों में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि थाने आने वाले पीड़ितों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। जिससे पुलिस की छवि समाज में अच्छी हो सके और लोगों को पूरा भरोसा पुलिस कर्मियों पर रहे। उन्होने कहा कि क्षेत्र में अराजकतत्वों पर निगाह बनाएं रखें। छोटी-मोटी वारदातों को हल्के में न लें तत्काल कार्रवाई करें। जिससे यह छोटे विवाद आगे जाकर बड़े विवाद का रूप हासिल न कर सकें। इस मौके पर संबंधित थाना प्रभारियों के अलावा चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।