प्रयाग राज से महाबीर सिंह
प्रयागराज(CNF) / पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने आज देर रात पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा मीटिंग की गयी। मीटिंग के दौरान जिले के कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिए, उन्होंने कहा पंचायत चुनाव को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों की तलाश की जाए, वही अपने थाना क्षेत्र के टॉप टेन व शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए, ताकि पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराया जा सके। बता दें कि डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि थाने पर आए फरियादी के साथ अच्छा बर्ताव किया जाए किसी तरह की शिकायत मिलने पर फौरन संबंधित थाना प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही होगी मीटिंग में पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जैसवाल एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह व अन्य पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे।