प्रयागराज(CNF)
प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट
प्रयागराज 13 फरवरी l राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा द्वारा आज पत्थर गिरजाघर के सामने स्थित धरना स्थल पर विशाल गोष्ठी करके भाजपा सरकार की जन विरोधी महिला विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की l कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता श्रीवास्तव एवं संचालन महानगर अध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव ने किया lगोष्टी में पूर्व विधायक श्री मती विज्मा यादव एवं श्रीमती पूजा पाल ने कहा कि भाजपा शासन में सर्वाधिक अत्याचार बलात्कार हिंसा महिलाओं के साथ हुए हैं l जब कि सपा की सरकार में पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण महिला हेल्प लाइन कन्या विद्या धन पेंशन योजना 181 एवं 1090 जैसी योजनाओं को चालू करके उनके सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा की गई l
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष एवं सपा नेत्री सुश्री रिचा सिंह ने कहा कि सपा सरकार में महिलाओं को दी जाने वाली तमाम सुविधाओं को भाजपा ने रोक दिया है l बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं से प्रदेश हिल चुका है l सुश्री निधि यादव श्रीमती मंजू पाठक सबीहा मोहानी संगीता मालवीया शर्मा सुश्री पूजा मिश्रा काज़मीन जहाँ सिद्दीक़ी निर्मला यादव सत्यभामा मिश्रा कमला यादव पूनम पाठक इन्दू यादव रीता मौर्या नमीता दास खुशनूमा बानो मिनू खत्री निशा शुक्ला हूर फात्मा नासिरा बख्त बीना यादव सरिता कैथवास उर्मिला सिंह यादव रेनू बालमीकी आदि महिलाओं ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने महिलाओं की सुरक्षा में विफल होने का आरोप लगाते हुए सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।महिलाओं के घेरा कार्यक्रम में ज़िले व महानगर की सभी विधान सभा से महिलाओं ने जुलूस की शक्ल में कार्यक्रम मे भागीदारी निभाई और भाजपा सरकार को घेरा। महिला घेरा कार्यक्रम में महिलाओं का समर्थन और सफल आयोजन के लिए पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप भी धरना स्थल पहोँचे।कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन संदीप पटेल मोईन हबीबी इसरार अन्जुम विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव एम एल सी रामवृक्ष यादव पूर्व सांसद धर्मराज पटेल पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना मो०ग़ौस दानबहादुर मधुर सै०मो०अस्करी ननकऊ यादव नाटे चौधरी आदि मौजूद रहे।