प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट
मेजा/ प्रयागराज(CNF)। तहसील मेजा ग्रामीणों ने प्रर्दशन कर सप्लाई इंस्पेक्टर के कार्य से नाखुश होकर एस डी एम मेजा को सौंपा ज्ञापन।
ग्रामीणों का आरोप है कि सप्लाई इंस्पेक्टर व ग्राम प्रधान की मिली भगत से अन्त्योदय राशन कार्ड के पात्रो नाम काटकर अपात्र लोगों के नाम बना दिया गया है।
वहीं ऐसे भी गरीब मजदूर मौजूद रहे जिन्होंने अपनी बात सबके सामने ब्यक्त किया कि हम लोगों को जिन्दा होते हुए भी सप्लाई इंस्पेक्टर व ग्राम प्रधान की मिली भगत से मृतक घोषित कर रिपोर्ट लगा दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सप्लाई इंस्पेक्टर सरकारी राशन में बितरीत होने वाला चावल न देकर किनकी वाला चावल दे रहे हैं।
इसी प्रकार मामले लेकर आए आक्रोषित ग्रामीणों ने खूब सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ मूर्दाबाद व सस्पेंड किया जाये के नारे लगाए।
एस डीएम महोदय द्वारा सभी सान्त्वना दिया गया कि ग्राम प्रधानों व कोटेदारों का जांच करा कर दोषित पाये जाने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।