प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट
प्रयागराज(CNF)/ मेजा :- विकासखंड खंड उरूवा क्षेत्र के मिश्रपुर (दुबेपुर) गांव में संत लाल शर्मा के निवास पर आल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज व्दारा महान जननायक कर्पुरी ठाकुर जी की 33वीं पुण्यतिथि समारोह का हुआ आयोजन। इस आयोजन के मुख्य अतिथि आदित्य नारायण सेन “नंद” प्रदेश अध्यक्ष एआईएमसीईए उत्तर प्रदेश रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रिका प्रसाद शर्मा एडवोकेट व रतन लाल शर्मा अध्यापक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतलाल शर्मा तहसील अध्यक्ष एआईएमसीईए एवं संचालन मोहन लाल शर्मा सचिव एआईएमसीईए प्रयागराज ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों व्दारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में ही नाई समाज की बेटी शालिनी शर्मा ने अपने संबोधन में जन नायक कर्पुरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शर्मा समाज के माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें आगे लाएं जिससे समाज को उनके नवयुवक बच्चों एवं बच्चियों द्वारा मार्गदर्शन मिलने के साथ ही हर क्षेत्र में नाई समाज के लोगों को नई दिशा की ओर अग्रसारित करने में सक्रिय होकर समाज को आगे ले जाने का कार्य कर सकें।वहीं प्रशांत शर्मा द्वारा कहा गया कि हमें जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलकर उनके व्दारा बताए हुए मार्ग दर्शन पर चलकर समाज को एक नई दिशा देने में भागीदारी निभानी चाहिए जिसमें महिलाओं की भी इस कड़ी में भागीदारी निभाने की बात करते हुए उनहे भी समाज के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने की बात की।इस आयोजन में उपस्थित संतलाल शर्मा,वीके शर्मा,रामनाथ शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा,छोटे लाल शर्मा,डा.जय वीर सिंह जौहर चित्रकूट,अशोक कुमार शर्मा,गिरीश कुमार शर्मा मंडल उपाध्यक्ष एआईएमसीए,शिवदास शर्मा उप सचिव एआईएमसीईए,कमलेश कुमार शर्मा,धर्मेंद्र कुमार शर्मा प्रधान लिपिक,बृजेश कुमार शर्मा,राम बहादुर शर्मा,रामजी सविता,समर बहादुर शर्मा,रमेश चंद्र शर्मा,अमरजीत शर्मा,नोहर लाल शर्मा,लैसन दीप शर्मा,चंद्रिका प्रसाद शर्मा,सरदार कुलदीप सिंह,संजय कुमार शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा,अरुण शर्मा,रत्नेश शर्मा,पवन शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।