प्रयागराज(CNF)
प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट
वही आज दिनांक 9 फरवरी 2021 युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वहीं सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों को माल्या अर्पण करते हुए स्वागत व हार्दिक अभिनंदन किया गया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने किया जिसमें जनपद कौशांबी की शोभा देवी प्रथम एवं जनपद प्रयागराज की काजल पटेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
बालक वर्ग में मिथुन जनपद,प्रतापगढ़ ने दूसरा स्थन ,ममता जनपद कौशांबी प्रथम काजल पटेल जनपद प्रयागराज द्वितीय स्थान प्राप्त किया 3000 मीटर दौड़ में शैलेश कुशवाहा जनपद प्रयागराज प्रथम रहे साथ ही सागर सिंह जनपद फतेहपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में प्रीति यादव जनपद कौशांबी प्रथम काजल पटेल जनपद प्रयागराज दूसरे स्थान पर रही लंबी कूद में, बालिका वर्ग के एक कड़े मुकाबले में जनपद कौशांबी विजेता जनपद प्रतापगढ़ उपविजेता रही भारतोलन प्रयागराज की खिलाड़ियों का दबदबा रहा कुश्ती में वही खेल में कुस्ती, डिस्कस, फुटबॉल, कबड्डी, बॉलीबाल, भाला, और गोला फिकवाया गया साथ ही दौड़के साथ अन्य कार्यक्रमों की वरियता दिया गया वही पुरूष के साथ साथ महिलाओं ने सभी कार्यक्रमों में भगीदारी निभाकर सबसे आगे रही।
सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, अनुफाम किट के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं टीम में 4 जनपदों से खिलाड़ी मौजूद थे प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, के साथ अजारो कि तादात में दर्शक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
उत्साहित किया कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं मुख्य अतिथि माननीय,डॉ अजय कुमार बारा विधायक, प्रयागराज, जी एवं माननीय, जगतलाल यादव पी आर डी कमाउंडेन्ट, जी और माननीय, सचिन कुमार सिंह छात्र संघ नेता यूनिवसिर्टी इलाहाबाद,जी ने खिलाड़ियों के प्रति उताशवर्धन करते हुए शक्तियों को उत्तेजना दिया और सभी का स्वागत करते हुए मंच में बैठे हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
जनपद प्रतापगढ़ श्री के के सिंह संजय कुमार सिंह अशोक उपाध्याय श्री संतोष कुमार शैलेश कुमार उपाध्याय व्यायाम प्रशिक्षक श्री कुंजन सिंह संजय श्रीवास्तवअजय यादव रत्नेश श्रीवास्तव केवी सिंह केके सिंह रविंद्र कुमार अखिलेश किशोरी लाल एवं उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी जी भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे,साथ ही काफी संख्या में पीआरडी जवानो राष्ट्र की सेवा में उपस्थित होकर सेवाएं प्रदान करते रहे।