प्रयागराज(CNF)/ घूरपुर थाना अंतर्गत सूअर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ऑटो टैक्टर से टकराई
महिला समेत दो लोग जख्मी
घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौहनिया के पास प्रयागराज से जारी की तरफ आ रही सवारियों से भरी आंटो उस समय अनियंत्रित होकर के पहले से खड़े ट्रैक्टर में जा टकराई, जब अचानक ही आटो के सामने एक सूअर दौड़ते हुए आ गया। जिसे ऑटो चालक के द्वारा बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर के ट्रैक्टर से जा टकराया। जिसके कारण ऑटो में बैठी सवारियों को चोटे आई। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा ले जाया गया।
346710cookie-checkप्रयागराज(CNF)/ घूरपुर थाना अंतर्गत सूअर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ऑटो टैक्टर से टकराई महिला समेत दो लोग जख्मी |