प्रयागराज(CNF)
महावीर सिंह की रिपोर्ट
आज प्रयागराज एसबीएस जूनियर हाई स्कूल टगहा का पूरा करछना में बसंत पंचमी के पर्व पर बी.कें सिंह अपने स्कूल के बच्चों के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हुए बच्चों के साथ पूजा पाठ किए वहीं पर मीडिया के माध्यम से बताया गया कि हमारे स्कूल में के.जी.से हाईस्कूल तक के बच्चे रह कर पठन पाठन करते हैं। यहां पर इस समय 3 राज्यों से छोटे बड़े बच्चों को पढ़ाया जाता है। पूजा पाठ के पश्चात मिष्ठान का वितरण हुआ। और बच्चों में बड़ा उत्साह दिखा।
253410cookie-checkप्रयागराज(CNF)/ एसबीएस जूनियर हाई स्कूल टगहा का पूरा करछना में बसंत पंचमी के पर्व पर बी.कें सिंह अपने स्कूल के बच्चों के साथ पूजा पाठ किए