प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट
यह कार्यक्रम सुल्तानपुर भावा गंगागंज नई बस्ती नुरुल्ला रोड प्रयागराज में हेला समाज द्वारा बाबा साहेब जी की प्रतिमा में दीपांजलि करते हुए माल्या अर्पण करते हुए कार्यक्रम की सुरुआत किया।
वहीं होनहार खिलाड़ियों के माध्यम से फाइनल प्राईज डिस्टिब्यूजन में खेला गया।
वही कार्यक्रम की चीफ गेस्ट, माननीया, पूजाकुमारी समीक्षा अधिकारी लोक सेवा आयोग रहीं वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती छाया देवी सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश भी मौजूद रही।जिन्होंने होनहार खिलाड़ियों एवं कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत व हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने प्रिय वाणी के द्वारा समाज में आगे बढ़ने व समाज को नई दिशा दिखाने के विषय में बाते रखी।
वहीं खेल को खेलते हुए सागर भारतीय,बीच फाईनल मैच खेला, और शिवम, उर्वशी दत्त, डॉ ऑफ राजेन्द्र कुमार, व रितिक कुमार दरियाबाद ने फाईनल मैच जीत कर गौरव हाशिल किया।