प्रयागराज/करछना
(CNF)
रिपोर्टर : महावीर सिंह
ग्राम सभा डाड़ो में समूह सखी सरिता देवी के द्वारा ज्योतिअजीवका स्वयं सहायता समूह की बैठक हुई संपन्न ।
प्रयागराज जिले के विकासखंड करछना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा डाड़ो में ज्योतिअजीवका स्वयं सहायता समूह की बैठक की गई! जिसमें समूह की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपने अपने विचारों को प्रकट किया और महिलाओं को जागरूक भी कि तथा समूह के ब्लॉक प्रबंधक आदित्य तिवारी तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- नेहा राय (ग्राम विकास अधिकारी) एवं नि.वर्तमान ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार पटेल तथा कार्यक्रम के आयोजक विनय कुमार आदिवासी, राजकुमार शर्मा,अश्वनी शर्मा,आयुष शर्मा,अर्नव शर्मा,लाल बहादुर गुप्ता, अवध बिहारी कुशवाहा पूर्व प्रधानाचार्य, चंद्रिका प्रसाद शर्मा, नंदलाल आदिवासी,यशवंत आदिवासी, आशाराम आदिवासी तथा समूह की अध्यक्ष रंजना देवी,सचिव राधा शाहू, कोषाध्यक्ष सरिता देवी, ग्राम संगठन पदाधिकारी-शर्मिला पटेल,कंचन पटेल, बिना गौतम एवं गाँव की आशा लालती देवी तथा सभी ग्रामवासियों की उपस्थिति में रोहित शर्मा पत्रकार जिला क्राइम संवाददाता तथा महावीर सिंह पटेल संवाददाता को सम्मानित भी किया गया!