प्रयागराज : इलाहाबाद युनिवर्सिटी के हास्टलर्स में फिर टकराव हो गया है। सोमवार शाम यूनिवर्सिटी की साइंस फैकल्टी के निकट एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) और मुस्लिम बोर्डिंग के छात्रों के बीच हिंसक टकराव हो गया। मारपीट के बाद पथराव भी होने लगा। बवाल बढ़ा तो कर्नलगंज समेत शहर के कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गए। सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की। तब भी छात्र एक दूसरे से भिड़ते रहे। मुस्लिम बोर्डिंग में दाखिल हो रही रही फोर्स पर पथराव किया गया तो शांति बरकरार करने के लिए पुलिस बस ने लाठियां भांजकर बवाल करने पर उतारू छात्रों को खदेड़ना शुरू किया। इसके बाद उत्पात थमा तो पुलिस ने छात्रों से बातचीत शुरू कर शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने चेतावनी दी कि अब मारपीट की तो फिर गिरफ्तारी कर मुकदमा लिख जेल भेजा जाएगा।
पता चला है कि लाइब्रेरी में भाजपा सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करने पर छात्रों के गुटों में पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू होने के बाद जमकर पथराव किया जाने लगा। फिलहाल पुलिस ने स्थिति संभाल ली है। साइंस फैकेल्टी के आसपास सीओ समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है। इस घटना के विरोध में मुकदमा लिखकर गिरफ्तारी की मांग करते हुए एबीवीपी के छात्र घटनास्थल पर धरने पर बैठ गए। मौके पर एसपी सिटी और इवि के चीफ प्राक्टर पहुंचकर धरने पर बैठे छात्रों से बातचीत कर रहे हैं।