प्रयागराज : व्यापारी सम्मेलन में प्रयागराज पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल का जिक्र करते हुए तीखा हमला बोला। साथ ही, उन्होंने व्यापारियों को साधने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि भाजपा और व्यापारियों में कोई अंतर नहीं है। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के शासनकाल का जिक्र करते हुए व्यापारियों से पूछा कि सिर की टोपी में कौन बंदूक लेकर व्यापारियों को धमकाता था?
पहले घूमते थे लुंगी-पहने गुंडे
व्यापारी सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूछा कि, ‘2017 से पहले कितने लुंगी-पहने गुंडे यहां घूमते थे? सिर की टोपी में कौन बंदूक लेकर व्यापारियों को धमकाता था? कौन आपकी जमीन पर कब्जा कर लेता था और आपको पुलिस के पास न जाने की धमकी देता था? यह सब याद रखें।’ मैं कोई ऐसी बात तो नहीं कर रहा हूं, जो हुई नहीं होगी। सिविल लाइंस का पूरा क्षेत्र बहुत ही शांतिपूर्ण इलाका माना जाता था, लेकिन इस शांतिपूर्ण इलाके को भी अशांत करने के लिए ये गुंडे 30-30 गाड़ियों में 50-100 असलहे लेकर जाते थे या नहीं जाते थे।
फिर ना बने माहौल
अब अब यह गुंडे ढूंढने से भी नहीं मिल रहे। 2022 का चुनाव आने वाला है इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि प्रदेश में 2017 से पहले वाला माहौल फिर ना बने। इस मौके पर मौर्य ने पीएम मोदी और सीएम योगी की भी तारीफ की। उनके अनुसार उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद ही विकास हुआ है। योगी सरकार की निगरानी में यहां का गरीब, किसान, नौजवान और व्यापारी सभी सुरक्षित हैं। साथ ही नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री हैं। आज 24 करोड़ जनता को यह अहसास है कि सरकार कैसे चलती है।
300 से ज्यादा सीटे जीतेगी बीजेपी
सम्मले में मंच से संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार प्रदेश में बीजेपी 300 से ज्यादा जीतेगी। इस बात का मुझे विश्वास है। इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा क्या आपको विश्वास है या नहीं? समाजवादी पार्टी से गुंडों को निकाल दो तो वो क्या बचेगी..नहीं बचेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले गुंडा टैक्स मांग जाता था अब किसी में गुंडा टैक्स मांगने की हिम्मत नहीं है।