प्रयागराज : प्रयागराज से वाराणसी तक का सफर अब और भी सुगम और आरामदायक होने वाला है। इसकी तैयारियां भी जोरों पर हैं। आने वाले दिनों में इस सड़क मार्ग पर झूंसी के अंदावा से हंडिया तक भी वाहन फर्राटा भर सकेंगे। हंडिया के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग शुरू हो जाता है तो सफर और सुगम हो जाता है। दिक्कत अभी करीब 23 किमी का ही है। क्योंकि वाराणसी मार्ग पर गंगापार में झूंसी के अंदावा से हंडिया तक टू लेन रोड ही है। इसके फोरलेन बनाने का टेंडर हो चुका है। टेंडर पाने वाली कंपनी जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू करेगी। दो साल में उसे काम को पूरा करना होगा।
प्रयागराज से वाराणसी के बीच हंडिया से अंदावा तक 23.1 किलोमीटर की सड़क टू लेन है। जबकि हंडिया से वाराणसी तक छह लेन सड़क बन चुकी है। इस मार्ग पर जितना हिस्सा टू लेन है, उसे फोरलेन बनाने के लिए कुछ महीने पहले कैबिनेट से बजट जारी हुआ था। इसका निर्माण 213 करोड़ रुपये से होना है। इसमें से 178 करोड़ रुपये से सिविल कार्य और अन्य धनराशि से दूसरे काम होंगे।
धनराशि जारी होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पिछले दिनों आनलाइन टेंडर दिया। टेंडर में पांच एजेंसियाें ने इसमें भाग लिया। उसमें दो एजेंसी प्रक्रिया के दौरान छंट गई। तीन एजेंसियों ने मानक पूरा किया तो उसमें से मेसर्स सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन को टेंडर मिल गया है।
वाराणसी मार्ग पर 20 मीटर चौड़ी होगी सड़क
फोरलेन में सड़क 17.50 मीटर चौड़ाई की होगी और ढाई मीटर का डिवाइडर बनाया जाएगा। इस तरह कुल 20 मीटर चौड़ाई और इसके किनारे एक-एक मीटर का नाला भी होगा। इसमें डिवाइडर के दोनों तरफ 8.75 मीटर चौड़ाई में सड़क बनेगी। आबादी क्षेत्र में डिवाइडर को एक मीटर किया जा सकता है।
दो वर्षों में फोर लेन बनाने का है लक्ष्य : अधीक्षण अभियंता लोनिवि
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार द्विवेदी ने कहा कि अंदावा से हंडिया तक फोरलेन सड़क की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। ठेकेदार को इसी हफ्ते वर्कआर्डर जारी करने की तैयारी है। फोरलेन का काम दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बनने से वाराणसी का रास्ता सुगम हो जाएगा।