प्रयागराज : उत्‍तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने महिलाओं को हर क्षेत्र में 50 फीसद आरक्षण की वकालत की है। कुलाधिपति के हैसियत से प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय का चौथे दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को पहुंची राज्यपाल ने कहा बेटियों ने 58 फीसद मेडल पर कब्जा जमाकर अपनी मेधा साबित की है। अभी तो महिलाओं को 33 फीासद आरक्षण मिल रहा है। हालांकि, छात्र में उनसे कम नहीं हैं। प्रतिस्पर्धा के दौर में हालात यह भी बन सकते हैं कि भविष्य में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण की मांग उठने लगे। उन्होंने युवाओं को सरकारी नौकरी के पीछे भागने की जगह आत्मनिर्भर बनने की नसीहत दी। साथ ही उन्होंने कहा कहा कि  कुलपति बदलने के साथ नीतियां न बदलें। कई विश्वविद्यालयों से ऐसे मामले सामने आए, जहां कुलपति बदलते ही नीतियां बदल जाती हैं। इसके लिए प्रदेश के 31 विश्वविद्यालयों से नीति प्रपत्र तैयार कराया जा रहा है ताकि नीतियों को मजबूती के साथ लागू किया जा सके और विश्वविद्यालय के कार्यों को स्थायित्व मिल सके।

राज्‍य विश्‍वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षा समारोह

राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षा समारोह में बतौर कुलाधिपति बोल रहीं थीं। नैनी स्थित विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर में आयोजित इस समारोह में राज्‍यपाल अध्‍यक्षता कर रही थीं।

दीक्षांत का अर्थ शिक्षांत नहीं : उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षा समारोह में शामिल हुए। उन्‍होंने कहा कि दीक्षांत का अर्थ शिक्षांत नहीं है। शिक्षा तो अनवरत चलती रहती है किसी न रूप में। हां, जो शिक्षा हासिल करें उसको समाज के उपयोग में अवश्य लाएं।

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह रज्‍जू भइया राज्‍य विश्‍वविद्यालय के दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत कुल 132 मेधावियों को पदक दिए गए हैैं। कानपुर नगर के मंधना कल्‍याणपुर निवासी आकाश कुमार कमल को कुलाधिपति स्‍वर्ण पदक से सम्‍मानित किया गया। वहीं प्रयागराज में लालगोपालगंज स्थित सेठिया मुहल्‍ले की वैष्‍णवी अग्रवाल के साथ ही हंडिया के वार्ड दस निवासी गौरी श्रीवास्‍तव को गुलाटी स्‍वर्ण पदक से नवाजा गया।

इन्‍हें मिला स्‍वर्ण पदक

आकाश कुमार कमल, वैष्णवी अगव्राल, गौरी श्रीवास्तव, सत्यजीत सिंह, गरिमा, रमाशंकर पटेल, मानसी मिश्रा, आयुषी जायसवाल, कुलदीप ङ्क्षसह, वैष्णवी अग्रवाल, गौरी श्रीवास्तव, प्रगति केशरी, शिवानी श्रीवास्तव, श्वेता गहलावत, ललिता कौशल, आकाश कुमार कमल, निखिल वर्मा, प्राप्ति अग्रवाल, आकांक्षा पांडेय, राजू कुशवाहा, हीरा अनम, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, पूजा मिश्रा, आकांक्षा, मोहिनी गुप्ता, शुभम केसरवानी, मोनाली चटर्जी, अर्जिता राजावत, मान्या चतुर्वेदी, मीरान हुसैन, गरिमा श्रीवास्तव, मीना त्रिपाठी, जीतू यादव, शिल्पी शुक्ला, प्रदीप कुमार रजक, सौरभ शर्मा, किरन राय, अर्पिता पांडेय, प्रभात कुमार पटेल, शिवशक्ति दुबे, बलदाऊ पटेल, गौरव ङ्क्षसह, पूर्णिमा पांडेय,बरखा ङ्क्षसह, मेराज अहमद।

ये हुए रजत पदक से सम्‍मानित

आयुष सिंह, पूर्ति सिंह, शशांक मिश्र, मिताली मिश्रा, रुचि कुमारी, अदिति शुक्ला, आलोक शुक्ल, श्रेष्ठा सिंह, ज्योत्सना शुक्ला, उम्मे एमान, योगेश यादव, दीपशिखा, गीतांजलि अग्रवाल, नेहा त्रिपाठी, राजेश कुमार शर्मा, निधि, जमीला बानो, नेहा अख्तर, अलका सिंह, संजय विश्वकर्मा, सत्यम पांडेय, अंकिता मौर्या, चांदनी देवी, आर्यन त्रिपाठी, आदर्श सिंह, प्रतिभा सिंह, अपूर्वा पाल, राहुल कुमार पाल, जाह्नवी केसरवानी, रघुनाथ त्रिपाठी, प्रियंका त्रिपाठी, अतुल कुमार सिंह,  माया कुमारी, किश्लय चित्रांसी, नमन अख्तर, प्रिंसी कुमारी, ज्योति सिंह, अंकारा पटेल, निर्मल कुमार, अनूप कुमार, आरंभ तिवारी, खुशबू द्विवेदी, पीयूष त्रिपाठी, अतुल कुशवाहा।

कांस्य पदक इन विद्यार्थियों के नाम रहा

प्रकृति यादव, ईशा बिश्वास, बिक्की यादव, आर दिव्य गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, पलक कुशवाहा, अलीजा खान, आरजू सिंह, विनीता दुबे, मनीषा, दिव्या शुक्ला, आशुतोष बरनवाल, शिवम चतुर्वेदी, सविता यादव, साक्षी, प्रतिभा पांडेय, शुभि गुप्ता, मासूमा बानो, शिवनाथ चौरसिया, अनिकेत कुमार, शिवम गुप्त, प्रभात पाल, अविनाश सिंह, पंकज कुमार द्विवेदी, अंकिता विश्वकर्मा, शुशबू शुक्ला, दिव्या पांडेय, दीपक जायसवाल, शुभम ङ्क्षसह, प्रियंवदा कुमारी, अनुष्का श्रीवास्तव, सत्यम मिश्र, शालू कुशवाहा, कुमारी सृष्टि, दीपाली श्रीवास्तव, सलमा परवीन, अभिषेक सिंह, अतुल कुमार, विनय कुमार कुशवाहा, मोहत सिंह, उपेंद्र सिंह, नेहा यादव, काजल जायसवाल, कमल किशोर।

348840cookie-checkप्रयागराज : राज्‍यपाल आनंदीबेन बोलीं- भविष्य में महिलाओं को देना पड़ सकता है 50 प्रतिशत आरक्षण
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now