प्रयागराज : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रतापगढ़ जिले को पांचवें चरण में रखा गया है। सकुशल चुनाव को संपन्न कराने के लिए जिले को 217 सेक्टर और 31 जोन में बांटा गया है। कुल 1671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में रामपुर खास, कुंडा और पट्टी विधानसभा क्षेत्र बेहद संवेदनशील घोषित किया गया है। यहां  अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 80 वर्ष से ऊपर वाले मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।

प्रतापगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल ने बताया कि जिले में कुल 24 लाख 48 हजार 274 मतदाता हैं। इनमें से 37 हजार 330 ऐसे वृद्ध मतदाता, जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है, उनके केंद्र तक नहीं जा पाने की स्थिति में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।

प्रतापगढ़ की ये तीन विधानसभा अति संवेदनशील

प्रतापगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में से तीन विधानसभा रामपुर खास, कुंडा और पट्टी विधानसभा क्षेत्र को सबसे संवेदनशील बताया। बोले कि इन तीनों क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि आठ फरवरी, नाम वापसी 11 फरवरी सुनिश्चित की गई है। वहीं मतदान 27 फरवरी को होगा और मतगणना 10 मार्च को की जाएगी।

एक सवाल के जवाब में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी तक रैली और सम्मेलनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। आगे कोविड के हालात को देखते हुए निर्वाचन आयोग निर्णय लेगा। वहीं सातों विधानसभा में पांच-पांच स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है, अगर निर्वाचन आयोग 15 जनवरी के बाद रैली की छूट देता है, तो इन्हीं पांचों स्थानों पर राजनीतिक दलों को रैली के लिए अनुमति दी जाएगी। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के लिए चुनाव व्यय की सीमा 40 लाख रुपये तय की गई है। इस पर निगाह रखने के लिए 21 उड़न दस्ते, 21 स्थायी निगरानी समिति के साथ ही एमसीसी टीम भी लगाई गई है।

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निबटेंगे : एसप

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए आइटीबीपी की तीन कंपनी भी जिले को उपबल्ध करा दी गई हैं। इनकी तैनाती सबसे संवेदनशील माने जा रहे कुंडा, रामपुर खास और पट्टी विधानसभा क्षेत्रों में होगी।

353470cookie-checkप्रयागराज : यूपी विधानसभा चुनाव 2022: प्रतापगढ़ जिले की तीन विधानसभा सीट अति संवेदनशील घोषित, जानें नाम
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now