प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली पीसीएस परीक्षा -2021 के मेन एग्जाम का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा लगातार चार दिन तक दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं 28 से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस 2021 के मेन एग्जाम का मंगलवार को कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं लगातार चार दिन में दो-दो पालियों में होंगी। यूपीपीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपी पीसीएस 2021 मेन्स एग्जाम का पूरा कार्यक्रम जारी किया है। उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 (का आयोजन शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 से लेकर सोमवार 31 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2022 को रोजाना दो पालियों में आयोजित की जाएगी। यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के जारी यूपी पीसीएस मेन्स 2021 एग्जाम कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तारीखों में पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली की परीक्षा रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन प्रयागराज, लखनऊ तथा गाजियाबाद में होगा।
28 जनवरी 2022 को पहली पाली में सामान्य हिन्दी और दूसरी पाली में निबंध होगा।
29 जनवरी 2022 को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय की परीक्षा होगी।
30 जनवरी 2022 को पहली पाली में सामान्य अध्ययन तृतीय और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन चतुर्थ की परीक्षा होगी।
इसके अलावा यूपी लोक सेवा आयोग ने यह भी बताया है कि यूपी पीसीएस मेन्स एग्जाम 2021 के सभी वैकल्पिक विषयों के समस्त प्रश्न पत्रों में दो खंड होंगे। इनमें खंड प्रथम से प्रश्न संख्या 1 और खंड दो से प्रश्न संख्या पांच हल करना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा। वहीं, हिन्दी, उर्दू और संस्कृत भाषा/ साहित्य के दोनों प्रश्न पत्रों में विशेष अनुदेश संबंधित विषय की भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में भी अंकित किए जाएंगे।