प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट
प्रयागराज (CNF)/ शाह गंज इलाके में दो दिनों पहले एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद. गोली मारकर अपने ही पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया हत्या की ये घटना सी सी टी वी में कैद हो गई । सी सी tv में साफ दिख रहा है कि एक युवक दूसरे युवक से कुछ बात करता है फिर घर के पास खड़े लड़के ने तमंचा निकाल कर दूसरे युवक के सिर में गोली मार दी ।आज इलाज के दौरान घायल युवक आबिद की मौत हो गई जबकि गोली चलाने वाला भी आज पकड़ा गया । पुलिस के मुताबिक छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद अरमान नामक युवक ने गोली चला दी थी।
प्रयागराज के शाह गंज इलाके में इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर आबिद और अरमान में कहासुनी हो गई थी 7 फरवरी को आबिद अरमान के घर पर शिकायत करने गया तभी घर के बाहर खड़े अरमान और आबिद में झगड़ा होने लगा तैश में आये अरमान ने आबिद के सर पर तमंचे से गोली मार दी जिससे आबिद घायल होकर गली में गिर पड़ा इतने पर भी अरमान का गुस्सा शांत नही हुआ और उसने घायल आबिद के सर में दूसरी गोली भी दाग दी । आस पास के लोगो ने घायल आबिद को सरकारी अस्पताल भर्ती कराया जहां आज दोपहर उसकी मौत हो गई ।घटना के बाद से आरोपी अरमान फरार था आज पुलिस ने उसको भी पकड़ लिया। इस घटना का सी सी tv आज पुलिस को मिला है सी सी टी वी में साफ दिख रहा है कि किस तरह दोनों युवकों में कहासुनी हुई और उसके बाद अरमान ने आबिद पर फायर कर दिया । घायल आबिद गोली लगने के बाद तड़प रहा था तभी अरमान ने उस पर दूसरी गोली दाग दी। घटना में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आज आबिद की मौत के बाद इलाके में काफी तनाव है।