प्रयागराज : प्रयागराज माघ मेला 2022 की तैयारी पूरी करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर यानी आज शुक्रवार को बीत गई। हालांकि अभी पीपा पुल निर्माण सहित कई प्रमुख काम बाकी है। पूरे मेला क्षेत्र में देखा जाए तो आधे से अधिक काम अभी अधूरा ही है। मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर अभी तक चकर्ड प्लेट और पानी की पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई है।
80 किमी बिछनी है चकर्ड प्लेट, मात्र 30 किमी ही बिछ सकी है
पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं के अनुसार इस काम को पूरा करने में कम से कम 10 दिनों का समय लगेगा। वहीं जल निगम की ओर से मेला क्षेत्र में 180 किलोमीटर में पाइप लाइन बिछानी है और लगभग 100 किलोमीटर के आसपास ही पाइप लाइन बिछाई जा सकी है। वहीं सिचाई विभाग की ओर से भी कटान रोेकने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक कटान पर विभाग की ओर से काबू नहीं पाया गया है। माघ मेला का काम समय से हो इसकी मानीटरिंग मंडलायुक्त संजय गोयल लगातार कर हैं। कई बार अधिकारियों को काम समय से पूरा करने को लेकर निर्देश भी दिया था।
माघ मेला के लिए सात पीपा पुल बनने हैं। पांच पुल मेला क्षेत्र में और दो पुल फाफामऊ में बनाया जाना है। मेला क्षेत्र के पुलों का काम तो चल रहा है। हालांकि फाफामऊ में पुल निर्माण का कार्य ही नहीं शुरू किया गया है। पीपा पहुंचाकर विभागीय अधिकारी भूल से गए हैं।