प्रयागराज : आम लोगों की सुविधा के क्षेत्र में भारतीय डाक विभाग भी अग्रसर है। हाईटेक युग में रुपये के लेनदेन में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े, इसका प्रयास विभाग की ओर से किया जा रहा है। अब डाक विभाग की ओर से इलाहाबाद डिवीजन में एक दर्जन से अधिक पोस्टल एटीएम खोलने की योजना है। कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए यह सुविधा शुरू की जाएगी। डाक विभाग प्रयागराज डिवीजन में कौशांबी जनपद में पांच पोस्टल एटीएम खोलेगा। वहीं प्रयागराज के सात डाक घरों में पोस्टल एटीएम खुलेंगे। इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
वर्तमान में इलाहाबाद डिवीजन के पांच डाक घरों में पोस्टल एटीएम की सुविधा लोगों को मिल रही है। इसके तहत कौशांबी जनपद के दो डाक घरों में और प्रयागराज जनपद के तीन डाक घरों में पोस्टल एटीएम लगा हुआ है। प्रयागराज में प्रधान डाकघर, कचहरी डाकघर और हंडिया डाकघर में पोस्टल एटीएम खुला हुआ है।
पोस्टल एटीएम लगाने को डाक घरों का सर्वे हो रहा
सीनियर पोस्ट मास्टर बोले- जल्द ही पोस्टल एटीएम लगाया जाएगा
प्रधान डाक घर के सीनियर पोस्ट मास्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए पोस्टल एटीएम की डाक घरों में व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही पोस्टल एटीएम लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।
70 से अधिक डाक घरों में बनेगा आधार
आधार कार्ड की आवश्यकता को देखते हुए 70 फीसद डाकघरों में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस समय महज 36 डाकघरों में ही आधार बनाया जा रहा है। अब सभी 70 डाकघरों में आधार बनाने की सुविधा शुरू की जाएगी।