प्रयागराज : कौशांबी जनपद में काल बने डंपर ने एक की जान ले ले ली तो बालक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव के पास रविवार की सुबह बालक को टक्कर मारकर भाग रहे डंपर चालक को पकड़ने के लिए बालक के चाचा ने बुलेट से पीछा किया। ओसा के निकट बहुजन पार्टी कार्यालय के सामने डंफर के आगे बुलट लगा दिया और चालक को रोकने का प्रयास किया। डंपर चालक बुलेट सवार को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसे से गुस्साए लोगों ने डंपर में आग लगा दिया।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव के पास मंझनपुर में तैनात चौकीदार कल्लू का पुत्र कृष्णा 8 सड़क पार कर रहा था। उसी वक्त भरवारी की तरफ से आ रहे डंपर ने कृष्णा को टक्कर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख वहां मौजूद कृष्णा का 23 वर्षीय चाचा धीरज चंद पुत्र चंद्रपाल ने अपनी बुलेट स्टार्ट कर डंपर का पीछा किया। ओसा चौराहा स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय के सामने बुलट को धीरज डंपर के आगे लगाकर वाहन रोकने का प्रयास किया।
इसके बाद भी डंपर चालक ने वाहन नहीं रोका और धीरज चंद को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इससे घटनास्थल पर धीरज की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लाेगों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया। इससे डंपर धू-धू कर जलने लगा। हालांकि चौराहे पर पुलिस मौजूद थी लेकिन लोगों का गुस्सा देख शांत रही। सूचना पाकर वहां कई थाने की फोर्स पहुंच गई। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने के बाद डंपर की आग को बुझाया गया।
प्रतापगढ़ जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरायदली गांव निवासी विनोद कुमार गौतम (40) पुत्र राम गरीब कंधई थाना क्षेत्र के फेनहा एवं सदर कोतवाली क्षेत्र के सराय दली मोड़ के पास अंडे की दुकान लगाता था। शनिवार रात लगभग आठ बजे चिलबिला बाजार की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने विनोद कुमार और उसकी दुकान पर खड़े सराय दली गांव निवासी बनवारी लाल और प्रेम कुमार को टक्कर मार दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को उपचार के लिए जिला मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।