प्रयागराज : प्रयागराज से अयोध्या और लखनऊ जाने वाले मार्ग पर वाहन सवारों को 10 दिन में दूसरी बार भीषण समस्या झेलनी पड़ी। शहर से फाफामऊ बीच सड़क पर ट्रेलर खराब हो जाने से सोमवार को शांतिपुरम से तेलियरगंज तक भीषण जाम लग गया। जाम के चलते पैदल चलना भी कठिन हो गया था। स्कूल की बस, वैन सहित हजारों गाड़ियां जाम में फंसी रही। जाम से बचने के लिए लोग बेला के कछार से फाफामऊ पुल तक पहुंचे। उसके आगे भी जाम लगा रहा। बता दें कि 6 दिसंबर को भी इस मार्ग पर जाम की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई थी। वाहन सवारों को कई घंटों तक जाम में परेशान होना पड़ा।
सोमवार की सुबह फाफामऊ में आजाद पुल के नीचे एक ट्रेलर खराब हो गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। ट्रेलर को ले जाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से क्रेन मंगाया गया लेकिन जाम के कारण क्रेन को भी ट्रेलर तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लगा। व्यस्त मार्ग पर जाम लगने से कुछ किमी तक वाहनों की लाइन लग गई थी। पुलिस की टीम जाम समाप्त कराने के लिए जुटी रही। काफी मशक्कत के बाद लगभग 11 बजे ट्रेलर को सड़क से हटाया गया। उसके बाद जाम से राहत मिली।
शांतिपुरम से तेलियरगंज का सफर 10 मिनट में पूरा हो जाता है। हालांकि सोमवार को जाम के चलते एक से ड़ेढ़ घंटे में सफर पूरा हुआ। जाम में फंसे लोग बस व आटो आदि वाहनों से उतर कर पैदल ही अपने गंतव्य तक जाते नजर आए। स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। बच्चे बसाें से उतरकर अपने घर जाने पर विवश रहे। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से अक्सर जाम लग जाता है। सोमवार को जब ट्रेलर खराब हुआ उसी समय पुलिस सक्रियता दिखाते हुए क्रेन से हटवा दिया जाता तो लोग जाम से परेशान न होते।
फाफामऊ से तेलियरगंज तक लगे लगभग तीन किलोमीटर के जाम में आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस और एक दर्जन से अधिक स्कूल की बसें फंसी रहीं। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में कार आदि वाहन भी जाम में फंसे रहे। पुलिस वाले जाम समाप्त कराने का प्रयास करते रहे। एंबुलेंस में बैठे मरीज के तीमरदार लोगों से रास्ता खाली करने को कहते रहे लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा।