प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के साथ ही नौ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा आरएएफ और पीएसी के जवान भी जगह-जगह मुस्तैद नजर आएंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा थ्री लेयर में करने की बात कही जा रही है। आंतरिक सुरक्षा की पहली लेयर में एसपीजी कमांडो तैनात रहेंगे, जबकि दूसरी और तीसरी सुरक्षा लेयर में एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी, सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की जाएगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास बहुमंजिला इमारतों पर पुलिस फोर्स तैनात होगी। साथ ही दूरबीन और ड्रोन से आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा पर नज़र रखी जाएगी।

स्ननाइपर भी रहेंगे कई जगहों पर मुस्तैद

प्रधानमंत्री को देश विरोधी ताकतों से हमेशा खतरा रहता है। इसलिए सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए नौ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जरूरी स्थानों अचूक निशानेबाज (स्नाइपर) तैनात किए जाएंगे। बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और एंटी सबोटाज की टीम भी कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद रहेगी। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे एंट्री प्वांइट पर मुस्तैदी से डटे रहेंगे। अधिकांश एंट्री प्वांइट पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही हैं। माचिस, किसी तरह का ज्वलनशील पदार्थ, काला कपड़ा न ले जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सभी महिलाओं को निर्धारित स्थानों पर बैठाया जाए। इसमें किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।

कार्यक्रम स्थल पर 300 से अधिक अस्थाई सीसीटीवी लगाए जाएंगे। यहीं पर कंट्रोल रूम भी बनेगा, जहां से इन सीसीटीवी  कैमरों से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम में एक आइपीएस रैंक के अफसर के साथ ही डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इसके अलावा शहर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आइट्रिपलसी के जरिए संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया जा रहा है कि वे किसी व्यक्ति की संदिग्ध हरकत करते देखें तो तत्काल अफसरों को इसकी जानकारी दें।

यातायात प्रभावित न हो, इसका रखना है ख्याल

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पुलिसकर्मियों को तब तक मुस्तैद रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं, जब तक भीड़ यहां से निकल नहीं जाती और सड़कों पर आवागमन सामान्य नहीं हो जाता। स्पष्ट कहा जा रहा है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सड़क पर अचानक भीड़ बढ़ेगी। जाम की समस्या न खड़ी हो, इसलिए पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ डटे रहना है।

शहर के होटलों और धर्मशालाओं को खंगाला

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाकों के साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों में बने होटलों व धर्मशालाओं को पुलिस खंगाल रही है। यहां के कर्मचारियों से कहा जा रहा है कि अगर कोई संदिग्ध नजर आए तो तत्काल सूचना दी जाए। बिना आइडी के किसी को होटल और धर्मशाला में ठहरने न दिया जाए। जांच में अगर ऐसा मामला पकड़ा गया तो कार्रवाई की जाएगी।

खास-खास

-09 हजार से अधिक पुलिसकर्मी लगेंगे

-11 आइपीएस अफसर रहेंगे तैनात

-30 एएसपी की ड्यूटी लगी

-70 डीएसपी की होगी तैनाती

-135 इंस्पेक्टर भी लगेंगे

-500 से अधिक उपनिरीक्षक

-04 हजार से अधिक सिपाही व दीवान

-03 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मी

-15 कंपनी पीएसी व सीआरपीएफ

337160cookie-checkप्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर थल से लेकर नभ तक रहेगा सुरक्षा का अचूक घेरा
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now