प्रयागराज : नए साल के पहले दिन दुखद घटना हो गई। जश्न मनाने के लिए निकले तीन दोस्त पूरामुफ्ती इलाके में बेगमपुर गांव के समीप अनहोनी का शिकार हो गए। उनकी बाइक बेकाबू होकर दीवार से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उसके दो साथी जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को चायल सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। स्वजनों को खबर करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पश्चिम बंगाल में वर्धमान जनपद के मेमाड़ी थाना के शंकरपुर गांव निवासी सृजन प्रसाद (30) पुत्र नागेंद्र प्रसाद राजगीर है। काम काज कर पत्नी लक्ष्मी प्रसाद व दो बच्चों समेत परिवार का भरण-पोषण करता है। सृजन छह महीने से परिवारिजनों सहित पिपरी थाना के कादिलपुर गांव स्थित बीबीएस विद्या मंदिर में रहकर निर्माणाधीन मकान में काम करता था। शनिवार को नव वर्ष के पहले दिन काम बंद था। दोपहर में वह एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल लेकर साथी जानतू पुत्र संजय और सुजान पुत्र सुदीप के साथ घूमने-फिरने और चिकन खरीदने तेवारा गांव की तरफ जा रहा था। बाइक को सृजन ही चला रहा था। दोपहर बाद करीब तीन बजे उनकी बाइक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव के बाहर एक ईंट भट्टे के पास पहुंची तभी किसी वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर की दीवार से जा टकराई।