प्रयागराज : प्रयागराज जिले के यमुनापार में मेजा थाना क्षेत्र के दरी गांव स्थित जंगल में पिछले दिनों एक युवक की पेड़ पर लटकती लाश मिली थी। शनिवार को इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब एक पत्थर पर सुसाइड नोट लिखे होने की बात कही गई। यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि मेजा पुलिस ने इसे सिरे से नकार दिया है। आइए जानें कि जिस सुसाइड नोट की बात पत्थर पर लिखे जाने की बात कही जा रही है, वह क्या था|
इसी बीच शनिवार की शाम को कुछ लोगों ने बताया कि युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक पत्थर पर सुसाइड नोट लिखा था। एक पत्थर पर एक व्यक्ति का नाम एवं कुछ रुपये लिखे हैं। घटना की जानकारी जब मेजा पुलिस को हुई तो वहां जाकर जांच पड़ताल की। हालांकि वहां किसी प्रकार का कोई पत्थर एवं सुसाइड नोट नहीं मिला। वहीं पत्थर पर सुसाइड नोट लिखे होने की बात को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर मेजा तुषार दत्त त्यागी ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। घटना सप्ताह भर पहले की है, अगर वहां पर कोई सुसाइड नोट लिखा गया होता तो वह पुलिस की छानबीन में जरूर मिला होता। यह कोरी बकवास के सिवाय और कुछ नहीं है। उधर हादसे के बाद से मृतक के परिवार में गम का माहौल है। उसकी दो बेटियां एवं एक बेटा पत्नी रीता देवी गमगीन हैं।