प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नए साल के प्रथम सप्ताह में विजय रथ यात्रा लेकर यहां आ सकते हैं। इस बारे में पिछले कई रोज से सपा के नेताओं के बीच बातचीत हो रही है। अखिलेश की सभा के लिए पार्टी के पदाधिकारी रोड मैप तैयार करने में जुटे हैं। सभा के लिए ऐसा रोड मैप तैयार किया जा रहा है, जिससे जिले की 12 विधानसभा क्षेत्र कवर हो सके। साथ ही जनसभा के लिए स्थल भी ऐसा चुना जा रहा है, जो सभी विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदु पर हो। वरिष्ठ पदाधिकारी इस पर मंथन करने में जुटे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा को लेकर कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं। लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती रोड मैप तैयार करने की है। पार्टी आलाकमान से निर्देश दिया गया है कि रोड मैप ऐसा तैयार किया जाए, जिससे सभी विधानसभा क्षेत्र का जुड़ाव हो सके। जनसभा के लिए भी ऐसे स्थान का चयन हो, जहां पहुंचने में कार्यकर्ताओं को दिक्कत न हो। जनसभा के लिए परेड और केपी मैदान को लेकर मंथन किया जा रहा है। परेड मैदान में माघ मेला को देखते हुए अनुमति मिलने पर संशय है, जबकि केपी मैदान में जनसभा के लिए अनुमति मिल सकती है। जिलाध्यक्ष योगेश यादव का कहना है कि विजय रथ यात्रा कब यहां आएगी, अभी तिथि तय नहीं हुई है। जनवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में यात्रा यहां आएगी। हालांकि, रोड मैप और जनसभा के लिए स्थल का चयन हो रहा है। पार्टी के पदाधिकारियों और वरिष्ठों के साथ इस बारे में मंथन किया जा रहा है।