प्रयागराज : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वोटरों और दिव्यांगजनों के लिए चुनाव आयोग ने सुविधा दी है। चुनाव आयोग ने उनके लिए नई व्यवस्था लागू की है। इन वोटरों को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह लोग घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन्हें वोट डालने के लिए पोस्टल बैलेट दिए जाएंंगे। जनपद में 67,033 वोटर ऐसे हैं, जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है। दिव्यांगजन की संख्या एक लाख से अधिक है।

बुजुर्ग और दिव्‍यांग के लिए यह होगी व्‍यवस्‍था

चुनाव के दौरान अक्सर ऐसी तस्वीरें दिखाई देती हैं कि बुजुर्ग लोग किसी के सहारे से वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर आते हैं। तमाम वोटर ऐसे हैं, जिन्हें कोई सहयोग नहीं मिल पाता है, वह लोग वोट डालने से चूक जाते हैं। इस बार ऐसा होने की संभावना बहुत कम रहेगी। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वोटरों को घर से वोट डालने के लिए 12-डी का फार्म भरकर सहायक रिटर्निंग अफसर को देना होगा। वह वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांजनों की सूची बनाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को देंगे। यहां से फिर पोस्टल बैलेट दिए जाएंगे। सर्विस वोटरों की तरह ही इन वोटों की अलग से गिनती की जाएगी। मतगणना के अंतिम परिणाम में इसे समाहित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री का कहना है कि विधानसभा चुनाव में पहली बार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए घर बैठे वोट डालने की व्यवस्था की गई है। इन वोटरों को पोस्टल बैलेट भेज जाएंगे। उनकी गणना अलग से होगी।

फूलपुर विधानसभा में हैं सबसे ज्यादा सर्विस वोटर

किस विधानसभा में कितने सर्विस वोटर

फाफामऊ : 938

सोरांव : 1084

फूलपूर : 1260

प्रतापपुर : 330

हंडिया : 639

मेजा : 663

करछना : 586

इलाहाबाद पश्चिमी : 722

इलाहाबाद उत्तरी : 431

इलाहाबाद दक्षिणी : 254

बारा : 598

कोरांव : 323

353420cookie-checkप्रयागराज : के 67,033 वरिष्ठ नागरिक व दिव्‍यांग घर बैठे डाल सकेंगे वोट
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now