प्रयागराज : एयर कंडीशनर (एसी) इलेक्ट्रिक बसें गुरुवार शाम से प्रयागराज की सड़कों दौड़ने लगेंगी। अब तक 24 बसें यहां आ चुकी हैं। इनका किराया तय हो चुका है। अभी शहर के दो रूटों पर यह बसें चलाई जाएंगी। नैनी स्थित चार्जिंग स्टेशन पर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

चार्जिग स्टेशन और बसों को सजाया गया गुब्बारों तथा फूलों से

प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। आज वह दिन आ गया है जब बसों को चलाना शुरू किया जा रहा है। अभी उद्घाटन की तैयारी की रही। स्टेशन व बस को फूल व गुब्बारों से सजाया गया है। सुबह पहली बस शांतिपुरम के लिए रवाना होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज टीकेएस विसेन ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया दस रुपये है और अधिकतम किराया 50 रुपये है। बस में बैठने के बाद तीन किलोमीटर की दूरी तय करने पर यात्री को दस रुपये देने होंगे। अभी 24 बसें आ गई हैं। आज 30 दिसंबर से ये बसें सड़क पर चलने लगेंगी। इन बसों से प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी साथ ही यह सुरक्षा की दृष्टि से बहुत अच्छी सुविधा प्रदान करेगी।

जानिए इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया

किलोमीटर           किराया

0-3  –               10 रुपये

3-6 –                15 रुपये

6-10 –               20 रुपये

10-14 –             25 रुपये

14-19 –             30 रुपये

19-24 –             35 रुपये

24-30 –             40 रुपये

30-36 –              45 रुपये

36-42 –              50 रुपये

प्रयागराज में कुल 50 इलेक्ट्रिक बस आनी हैं। सभी बसों के आ जाने पर इन्हें पांच रूटों पर चलाया जाएगा। लेकिन गुरुवार को सिर्फ दो रूटों पर ही बसों का संचालन शुरू होगा।

– न्यू शांतिपुरम से रेमंड – दूरी 29 किलोमीटर- 12 बस (गुरुवार से) यात्रा में समय 90 मिनट ।

– त्रिवेणीपुरण से पूरामुफ्ती – दूरी 31 किलोमीटर- 13 बस (गुरुवार से) यात्रा में समय 90 मिनट

344250cookie-checkप्रयागराज : आज से प्रयागराज में महज 10 रुपये में आरामदेह एसी इलेक्ट्रिक बसों में करिए सफर
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now