प्रयागराज : पिछले तकरीबन दो साल से कोरोना संकट की वजह से बाजारों के लिए उथल पुथल पुथल भरा माहौल रहा है। ऐसे हालात में बाजारों की बंदी के दिन भी प्रभावित हुए। कुछ महीने तक सभी बाजारों के लिए शनिवार और रविवार ही साप्ताहिक बंदी लागू रही। इस साल के लिए प्रयागराज जिला प्रशासन ने जिले भर के बाजारों की साप्ताहिक बंदी का नया टाइम टेबल लागू कर कर दिया। डीएम संजय खत्रीके अनुमोदन पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) मदन कुमार ने आदेश जारी किया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर-2022 तक लागू रहेगा। साप्ताहिक बंदी उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम-1962 की धारा-8(2) में डीएम को दिए गए अधिकारों के तहत लागू की गई।

जानिए शहरी में किस दिन कहां बंदी

रविवार: पुरानी जीटी रोड पर सेंवई मंडी से रामभवन चौराहे तक, जिसमें सेंवई मंडी, चौक, लोकनाथ, बहादुरगंज, ऊंचामंडी के पुराने मोहल्ले शामिल हैं। जीटी रोड के उत्तर जिसमें उक्त के अलावा खोवामंडी, सरायगढ़ी, सब्जीमंडी, ठठेरी बाजार, शाहगंज, लाल डिग्गी, बादशाहीमंडी, म्युनिसिपल मार्केट चौक, जवाहर स्क्वायर, मोहम्मद अली पार्क, जानसेनगंज, पान दरीबा, हीवेट रोड, जीटी रोड, शिवचरण लाल रोड, रामबाग स्थित म्युनिसिपल मार्केट, लाउदर रोड, जीवन ज्योति अस्पताल (डाट का पुल तक), साउथ मलाका, मोहत्सिमगंज, नार्थ मलाका, शहराराबाग (इन मोहल्लों के बीच में पड़ने वाले क्षेत्र), काटजू रोड, नखास कोहना के तिराहे तक, नूरुल्ला रोड (स्टेशन से जीटी रोड क्रासिंग तक), जीटी रोड के दक्षिण पड़ने वाले मोहल्ले, रानीमंडी, पुराना बजाजा, अतरसुइया, भारती भवन, बादशाही मंडी, तिलक रोड, मुट्ठीगंज के सभी थोक व फुटकर विक्रेता, सिविल लाइंस, कमला नेहरू रोड, विश्वविद्यालय रोड, विश्वविद्यालय चौराहा से चिंतामणि घोष रोड पर स्थित बैंक तक सभी दुकानें, राजापुर, करेली, मीरापुर, नैनी, अशोक नगर, हेस्टिंग रोड, छावनी क्षेत्र, ट्रांसपोर्टनगर, त्रिवेणी रोड एवं कीडगंज की सभी दुकानें व प्रतिष्ठान।

मंगलवार: कटरा, नया कटरा, कर्नलगंज, करनपुर, प्रयाग, हाशिमपुर रोड, अल्लापुर, टैगोर टाउन, जवाहर लाल नेहरू रोड, सदर बाजार, तेलियरगंज, नया पुरा, चैथम लाइंस, रसूलाबाद, बघाड़ा, मम्फोर्डगंज, मनमोहन पार्क के पश्चिम म्योर रोड और मेयो रोड, प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र की सभी बारबर, हेयर ड्रेसर की दुकानें।

शुक्रवार: फाफामऊ बाजार की दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

ग्रामीण इलाके में कहां किस रोज बंदी

सोमवार: भारतगंज टाउन एरिया की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

मंगलवार: हनुमानगंज की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

बुधवार: फूलपूर एवं सिरसा टाउन एरिया की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

शुक्रवार: हंडिया, मऊआइमा एवं लालगोपालगंज टाउन एरिया की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

शनिवार: सोरांव, कौड़िहार, करछना, सहसों, झूंसी, शंकरगढ़, जसरा एवं कोरांव बाजार की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

रविवार: महेवा, डांडी की सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान।

348010cookie-checkप्रयागराज : अलग अलग दिनों में बंद होंगे प्रयागराज के बाजार, पढ़िए बाजारों की साप्ताहिक बंदी का नया नियम
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now