फतेहपुर (CNF)
आज दिनांक 04.02.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर महोदय के कुशल दिशा निर्देश में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा बैंक चेकिंग का अभियान चलाया गया शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान जिनका खाता बैंक में नही था उनसे पूछताछ की गयी एवं हिदायत दी गयी, साथ ही आस-पास चाय की दुकानों, चौराहों और एटीएम में आकस्मिक रूप से चेकिंग की गयी । चेकिंग के स्थानो को बदल-बदल कर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी । वाहन चेंकिग के दौरान कम उम्र के वाहन चालकों,बिना नम्बर प्लेट के वाहन व बिना हेलमेट लगाये हुए वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही की गयी ।
73900cookie-checkपुलिस अधीक्षक फतेहपुर महोदय के कुशल दिशा निर्देश में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा बैंक चेकिंग का अभियान चलाया गया