भाजपा ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की महत्ता समझाई

रायबरेली ब्यूरो जावेद आरिफ

रायबरेली(CNF)/ आसन्न पंचायत चुनाव में हर कार्यकर्ता की मेहनत से सफलता संभव है , और यह सफलता भविष्य के चुनावों की राह को भी सुगम बनाएगी । इसलिए पंचायत चुनाव में हर कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से पार्टी उम्मीदवारों की सफलता के लिए काम करें । यह सबक शुक्रवार को डलमऊ ब्लाक स्तरीय पार्टी कार्यकर्ता बैठक में ब्लाक संयोजक व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल ने कार्यकर्ताओं को दिए

भाजपा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डलमऊ ब्लॉक के जिला पंचायत वार्ड प्रथम की बैठक ऐहार में व चतुर्थ वार्ड की बैठक कंधरपुर में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र में जमकर मेहनत करने की अपील की गई। इसके साथ ही भाजपा के सभी पदाधिकारियों से चुनाव जीतने के लिए तन मन से अपने पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की गई एवं अच्छे प्रत्याशियों का चयन करने के लिए कहा गया। ब्लॉक संयोजक एवं भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के लिए हमलोग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री योगी जी की कर्मठता के आधार पर जनता के सामने जाएंगे। सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता से चुनाव में जीत पार्टी प्रत्याशियों की होगी। बैठक में मंडल अध्यक्ष राम सुमेर लोधी, वार्ड संयोजक ओंकार यादव, वार्ड संयोजक जीतेंद्र जायसवाल, गणेश प्रसाद लोधी, महेश चंद्र मौर्या, राजेश तिवारी, लक्ष्मी शंकर, ओमप्रकाश सिंह, वीरेंद्र साहू, आनंद गुप्ता, रामरतन मौर्य, बलवंत लोधी, अंशु निषाद, अशोक त्रिवेदी, लल्लन सोनी, रंजीत कुमार आदि लोग रहे

 

 

40750cookie-checkपंचायत चुनाव की मेहनत करेगी भविष्य की राह आसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now